यह ख़बर 21 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सरकार के प्रस्ताव को टीम अन्ना ने किया खारिज

खास बातें

  • सरकार ने गतिरोध तोड़ने की कोशिश के तहत अन्ना हजारे के पास एक प्रस्ताव भेजा लेकिन टीम अन्ना ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया।
नई दिल्ली:

सरकार ने लोकपाल मुद्दे पर गतिरोध तोड़ने की कोशिश के तहत अन्ना हजारे के पास एक प्रस्ताव भेजा लेकिन टीम अन्ना ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें नया कुछ भी नहीं है। दरअसल, सरकार ने पिछले दरवाजे से हजारे तक पहुंचने के बाद यह प्रस्ताव भेजा। गौरतलब है कि जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर हजारे छह दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। महाराष्ट्र के शीर्ष नौकरशाह अतिरिक्त मुख्य सचिव उमेश चंद्र सारंगी ने सामाजिक कार्यकर्ता हजारे से दो बार मुलाकात की। पिछले 24 घंटे के दौरान हजारे से मुलाकात करने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com