यह ख़बर 15 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अनशन के एक दिन पहले ही राजघाट पहुंचे अन्ना

खास बातें

  • हज़ारे का कल सुबह जयप्रकाश नारायण पार्क पहुंचने से पहले राजघाट जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन वह आज अचानक बापू की समाधि पर पहुंच गए।
नई दिल्ली:

सरकार और दिल्ली पुलिस के साथ अपने टकराव की स्थिति के बीच गांधीवादी अन्ना हज़ारे अपने दो साथी कार्यकर्ताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के साथ सोमवार को अपराह्न अचानक राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समाधि स्थल पर पहुंच गए। हज़ारे का मंगलवार की सुबह जयप्रकाश नारायण पार्क पहुंचने से पहले राजघाट जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन वह आज अचानक बापू की समाधि पर पहुंच गए। वह शाम सात बजे उनके अनशन के समर्थन में देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। उनके आंदोलन इंडिया अगेन्स्ट करप्शन की प्रवक्ता अश्वती मुरलीधरन ने भाषा से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, हज़ारे राजघाट पहुंचे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बापू को श्रद्धांजलि देने के लिये उन्होंने समाधि स्थल पर जाने का निर्णय किया है। उनका सात बजे लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम यथावत है। राजघाट पहुंचने के बाद हज़ारे समाधि स्थल के नजदीक अपने कुछ समर्थकों के साथ बैठ गए। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें कल से जयप्रकाश नारायण पार्क पर अनशन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस तरह की अटकलें हैं कि वह कल खुद गिरफ्तारी दे सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com