विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2011

लोकपाल पर संसद में मंथन, मुंबई में अन्ना का अनशन

नई दिल्ली/मुंबई: बहु-चर्चित लोकपाल विधेयक को लेकर 27 दिसंबर से संसद के भीतर और बाहर तीन दिन का महामंथन शुरू होगा। समाधान इस बात पर निर्भर करेगा कि संसद के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष किस हद तक साथ आ पाते हैं और इन्हीं तीन दिन अन्ना हजारे मुंबई में अनशन पर बैठेंगे। दूसरी ओर, भाजपा और वाम दलों ने संशोधन पेश करने के लिए नोटिस दिया है। उन्होंने लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक, 2011 में कुछ संशोधन प्रस्ताव रखने का फैसला किया है। अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धी से सड़क मार्ग से छह घंटे का मुंबई का सफर किया और अब वह मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अनशन पर बैठेंगे। सरकार ने टीम अन्ना से विधेयक पर संसद के फैसले का इंतजार करने को कहा है लेकिन हज़ारे ने मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अनशन पर बैठने से एक दिन पहले अपने रुख में किसी तरह की नरमी नहीं आने का संकेत देते हुए कहा कि उनकी चार मांगों पर समझौता संभव नहीं है। वायरल संक्रमण से जूझ रहे 74 वर्षीय हजारे ने सेहत दुरुस्त नहीं होने के बीच भी कहा कि वह अपना अनशन करेंगे और उन्होंने यह दावा भी किया कि उनका आंदोलन किसी व्यक्ति, पक्ष या दल के खिलाफ नहीं है। मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना अपने सहयोगियों के साथ रहेंगे तो उनके अन्य साथी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे। सरकार की मुसीबतें बढ़ाते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वाम दलों ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर सरकार उनके सुझावों पर सहमत नहीं हुई तो वे विधेयक पर संशोधन लाए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकपाल, संसद, मंथन, मुंबई, अन्ना, अनशन