CAA के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में गोली चलाने वाले शख्स को जमानत

पुलिस की पूछताछ में कपिल बैंसला ने बताया था कि वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी उम्र 25 साल है.

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में गोली चलाने वाले शख्स को जमानत

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शूटर को जमानत (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पकड़े जाने पर बोला था- देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी
  • कपिल को 25,000 रुपये के जमानत बांड और इतने की ही प्रतिभूति पर जमानत
  • ‘जय श्री राम’ का भी नारा लगाया था
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नए नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच गोली चलाने वाले व्यक्ति कपिल बैंसला को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी. पुलिस और आरोपी की ओर से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शुक्रवार को बैंसला को जमानत दे दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने कहा, ‘‘सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, आरोपी कपिल बैंसला को 25,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि की प्रतिभूति जमा करने पर जमानत दी जाती है.'' बैंसला के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल की समाज में गहरी पैठ है और उनके फरार होने की कोई आशंका नहीं है. इसमें यह भी कहा कि उनके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है. 

आवेदन में आगे कहा गया कि आवेदक पर उनकी पत्नी और नाबालिग बच्चे की जिम्मेदारी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य नहीं सध रहा है. पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध किया. उसने कहा कि बैंसला के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और मामला शुरुआती चरण में है. एक फरवरी को बैंसला ने शाहीन बाग में हवाई फायर किए थे. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बैंसला ने ‘जय श्री राम' का नारा लगाया था और कहा था, ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.''

दिल्ली के शाहीन बाग फायरिंग मामले में खुलासा, पुलिस का दावा - AAP से जुड़ा है आरोपी कपिल गुर्जर

पुलिस की पूछताछ में कपिल बैंसला ने बताया था कि वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी उम्र 25 साल है. उसने कहा कि उसके अपने ही देश में कैसे कुछ मुट्ठी भर लोगों ने शाहीन बाग में सड़क पर कब्जा किया हुआ है. उसे इस बात का गुस्सा था और वह सड़क खुलवाने के लिए वहां पहुंचा था. कपिल बैंसला ने बताया कि वह ऑटो लेकर वहां पहुंचा और 2 राउंड फायरिंग की. 

वीडियो: कपिल गुर्जर पर दिल्ली में शुरू हुआ घमासान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)