
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के गाइडेड मिसाइल कार्वेट (Guided Missile Corvette) आईएनएस कोरा (INS Kora) द्वारा दागी गई एंटी-शिप मिसाइल (AShM) ने बंगाल की खाड़ी में अधिकतम सीमा पर एकदम सटीकता के साथ अपना निशाना लगाया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा द्वारा दागे गए एंटी शिप मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में एकदम सटीक निशाने के साथ अधिकतम सीमा पर लक्ष्य को हिट किया.
यह भी पढ़ें
'आत्मनिर्भर भारत' की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' का सफल परीक्षण, पलभर में तबाह कर सकती है दुश्मन का ठिकाना
Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सेलर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन
Indian Navy Recruitment 2021: एग्जीक्यूटिव,टेक्निकल ब्रांच में SSC ऑफिसर्स के निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
#AShM fired by #IndianNavy's Guided Missile Corvette #INSKora hits the target at max range with precise accuracy in #BayofBengal.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 30, 2020
Target ship severely damaged & in flames.#IndianNavy#MissionDeployed & #CombatReady.#StrikeFirst#StrikeHard#StrikeSure#हरकामदेशकेनामpic.twitter.com/EJwlAcN781
इससे पहले 23 अक्टूबर को भी भारतीय नौसेना ने एक एंटी शिप मिसाइल (AShM) के निशाने का वीडियो शेयर किया था. जिसमें नेवी के मिसाइल कार्वेट INS प्रबल से लॉन्च किया गया था और उसने अधिकतम सीमा पर घातक निशाना लगाया और टारगेट जहाज को डूबो दिया.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ट्विटर पर मिसाइल लॉन्च का वीडियो पोस्ट किया. यह मिसाइल अरब सागर से कहीं लॉन्च की गई थी और इसने अपने टारगेट (एक पुराने जहाज) को अधिकतम सीमा पर घातक सटीकता के साथ मारा गिराया था.