चंद्रमा की होड़ खत्म होने पर एंट्रिक्स, टीमइंडस ने करार समाप्त किया

बेंगलुरु स्थित टीमइंडस ने कहा था कि वह 2018 में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिये एक अंतिरक्षयान भेजेगा.

चंद्रमा की होड़ खत्म होने पर एंट्रिक्स, टीमइंडस ने करार समाप्त किया

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

चांद पर जाने की वैश्विक होड़ पर विराम लगने के बाद इसरो की वाणिज्यिक इकाई एंट्रिक्स ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष कंपनी टीमइंडस के साथ उसके प्रक्षेपण सेवा समझौता को ‘परस्पर रूप से समाप्त’ कर दिया है. बेंगलुरु स्थित टीमइंडस ने कहा था कि वह 2018 में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिये एक अंतिरक्षयान भेजेगा. एंट्रिक्स के अध्यक्ष-सह-महाप्रबंधक राकेश शशिभूषण ने कहा कि उनकी कंपनी इस करार के समाप्त होने के बावजूद अंतरिक्ष में निजी उद्यम को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने को लेकर प्रतिबद्ध है.

VIDEO : इसरो ने लगाया शतक, 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com