आपत्तियां इसलिए क्‍योंकि यह हिंदू, भारतीय है : श्री श्री के कार्यक्रम को लेकर बोले वेंकैया नायडू

आपत्तियां इसलिए क्‍योंकि यह हिंदू, भारतीय है : श्री श्री के कार्यक्रम को लेकर बोले वेंकैया नायडू

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पर्यावरण की चिंताओं के बीच श्री श्री रविशंकर के शुक्रवार से यमुना किनारे शुरू होने वाले भव्‍य महोत्‍सव का पुरजोर बचाव किया है।

नायडू ने कहा कि 'वह कुछ भी जो हिंदू, भारत, भारतीय है, आपको उससे आपत्ति है।' केंद्रीय मंत्री नायडू ने श्री श्री के कार्यक्रम के लिए यमुना नदी के किनारे को समारोह स्‍थल की मंजूरी दिए जाने पर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार पर पर्यावरण दायित्‍वों की पूर्ति न किए के लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी कल विश्‍व सांस्‍कृतिक समारोह के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की संस्‍तुति दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नायडू ने जोर देकर कहा कि 'पूरे देश की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस समारोह में विश्‍व के लगभग 35 नेताओं के आने की उम्मीद है।'