चंद्रबाबू नायडू अपने जन्मदिन पर केंद्र सरकार के विरोध में रखेंगे उपवास

नायडू ने कहा, '20 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है. उस दिन मैं राज्य की समस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सुबह से शाम तक उपवास रखूंगा.'

चंद्रबाबू नायडू अपने जन्मदिन पर केंद्र सरकार के विरोध में रखेंगे उपवास

एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

अमरावती ( आंध्र प्रदेश ):

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह अपने जन्मदिन पर 20 अप्रैल को राज्य के प्रति केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उपवास करेंगे. यहां इनवोलू गांव में डाक्टर बी आर आंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने उपवास की घोषणा की. नायडू ने कहा, '20 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है. उस दिन मैं राज्य की समस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सुबह से शाम तक उपवास रखूंगा.' उन्होंने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी कभी ‘किंग मेकर’ बनकर उभरी थी और यह निर्णय लेती थी कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और कौन प्रधानमंत्री होगा.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के उपवास की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की निंदा

नायडू ने कहा कि तेदेपा ही एक ऐसी पार्टी होगी जो भविष्य में केंद्र सरकार पर दबाव बना सकेगी. उन्होंने लोगों से तेदेपा को लोकसभा की सभी 25 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की मांग की है. 

VIDEO : मिशन 2019 : चंद्रबाबू नायडू का मिशन 2019, BJP के खिलाफ खोला मोर्चा​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com