जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएचएल) ''ध्रुव'' (Dhruv helicopter) आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त (Kathua helicopter crash) हो गया, जिसमें दो पायलट घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायल पायलटों में से एक की मौत हो गई.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट घायल हो गए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घायल पायलटों को सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों में से एक की मौत हो गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है. (इनपुट भाषा से...)