यौन शौषण के आरोपी कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी

यौन शौषण के आरोपी कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सेना ने उस कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है जिस पर महिला अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। सेना में कैप्टन रैंक की महिला अधिकारी ने अपने कमांडिग ऑफिसर पर अलवर में पोस्टिंग के दौरान पिछले छह महीनों में कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला आधिकारी ने कर्नल पर कई बार अश्लील कमेंटस करने का भी आरोप लगाया है।

शुरुआती जांच में सेक्सुअल हेरासमेंट कमेटी ने पूरे मामले को देखा और पहली नजर में आरोप को सही पाया है। महिला अधिकारी की शिकायत के अलावा उनके पिता ने भी इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर रक्षामंत्री को चिट्ठी लिखी है।  जांच के दौरान कमांडिग अधिकारी को किसी और यूनिट में भेज दिया गया है ताकि निष्पक्ष रूप से जांच हो सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिला अधिकारी इस साल 26 जनवरी को राजपथ में हुए सेना की महिला टुकड़ी में भी शामिल थी। सेना का कहना है कि वो अपने ऊंचे नैतिक मूल्यों के प्रतिबद्ध है, ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वैसे सेना अपनी सफाई में कुछ भी कहे लेकिन ऐसी घटनाएं उसके साख पर तो बट्टा लगा ही देती है।