देश के सबसे बड़े वकीलों में शुमार अरुण जेटली ने क्यों बंद कर दी थी वकालत, पढ़ें उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें

Arun Jaitley: अरुण जेटली 1974 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए, 1975 में आपातकाल के दौरान हिरासत में रहे.

देश के सबसे बड़े वकीलों में शुमार अरुण जेटली ने क्यों बंद कर दी थी वकालत, पढ़ें उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें

अरुण जेटली ने बंद कर दी थी वकालत

नई दिल्ली: Arun Jaitley: पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा. इससे पहले सुबह 10 बजे जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी के मुख्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ले जाया जाएगा, जहां दिन के 2 बजे तक उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. इसके बाद  2:00 बजे से उनकी अंतिम यात्रा निगमबोध घाट के लिए शुरू होगी और शाम को 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अरुण जेटली के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. एंटिगा में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ी बाहों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे.  भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी बताते हैं कि स्टेडियम को बेहतर बनाने और खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में वो ख़ास रुचि लेते थे. अरुण जेटली लंबे समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष भी रहे.

अरुण जेटली(Arun Jaitley) की जिंदगी से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  1. 1974 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए, 1975 में आपातकाल के दौरान हिरासत में रहे 

  2. 1977 में एबीवीपी के ऑल इंडिया सेक्रेटरी और दिल्ली एबीवीपी के अध्यक्ष नियुक्त, इसके बाद जेटली ने वकालत शुरू की

  3. 1980 में अरुण जेटली बीजेपी के सदस्य बने

  4. 1982 में जेटली की शादी संगीता से हुई और 1983 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ. उनकी बेटी भी वकील हैं. 1989 में अरुण जेटली के बेटे का जन्म हुआ. उनका नाम रोहन जेटली है.

  5. 1990 में उन्हें भारत का अडिशनल सालिसिटर जनरल बनाया गया और बोफोर्स मामला सौंपा गया. 1991 में अरुण जेटली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने

  6. 1998 में जेटली को यूएन महासभा के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया. 1999 में वाजपेयी सरकार में जेटली को सूचना एवं प्रसारण मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. 

  7. 2000 में कानून, न्याय और कंपनी मामलों के कैबिनेट मंत्री बने अरुण जेटली, इसके अलावा उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया गया. 2006 में जेटली दोबारा राज्यसभा के लिए चुने गए

  8. 2009 में जेटली ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर जिम्मेदारी संभाली और वकालत बंद कर दी. 2012 में जेटली को तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुना गया. 

  9. 2014 में जेटली को मोदी सरकार में वित्त, कॉरपोरेट अफेयर्स और रक्षा मंत्री बनाया गया. 

  10. 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.