तिनसुकिया : असम राइफल्स के वाहन पर उग्रवादियों का हमला, दो सैनिकों की मौत

तिनसुकिया : असम राइफल्स के वाहन पर उग्रवादियों का हमला, दो सैनिकों की मौत

गुवाहाटी:

असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास उग्रवादियों ने आज असम राइफल्स के मार्गरक्षण पर्यटक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि असम के तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में जगुन 12वीं मील बाराबस्ती में गणतंत्र दिवस से पूर्व उग्रवादियों ने वाहन को निशाना बनाकर कई हथगोले फेंके. प्रवक्ता ने बताया कि हथगोलों के विस्फोट से असम राइफल्स का एक वाहन और पंगसाउ फेस्टिवल से लौटने वाले पर्यटकों के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पयर्टक राजमार्ग पर फंसे हुए हैं.

उल्लेखनीय हे कि पंगसाउ फेस्टिवल भारत-म्यांमार सीमा के इलाके में आयोजित होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com