यह ख़बर 15 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की

खास बातें

  • अपनी ही बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में फंसे राजेश और नूपुर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल किया है।
नई दिल्ली:

अपनी ही बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में फंसे राजेश और नूपुर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल किया है। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने दोनों को आरोपी मानते हुए मुकदमा चलाने का फैसला किया था जिस पर जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी।

अपने रिव्यू पिटिशन में तलवार दंपति ने डीएनए मैपिंग पर जोर देते हुए कहा है कि हत्या की रात उनके कपड़ों पर सिर्फ आरुषि के डीएनए के निशान मिले थे न कि हेमराज के। साथ ही उनका कहना है कि इस हत्याकांड से पहले कृष्णा हेमराज के संपर्क में आया था क्योंकि उसके घर की बेडशीट पर हेमराज के डीएनए के सबूत मिले हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तलवार दंपति ने खुद को बेसकूर बताते हुए अपनी याचिका में कहा है कि अब तक किसी भी अदालत ने डीएनए से जुड़े सीएफएसएल के नतीजों पर गौर नहीं किया। उधर,  गाज़ियाबाद की कोर्ट में तलवार दंपती के खिलाफ अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।