मानहानि मामला : अमृतसर की अदालत में पेश हुए अरविंद केजरीवाल

मानहानि मामला : अमृतसर की अदालत में पेश हुए अरविंद केजरीवाल

अमृतसर:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं एवं आप नेताओं के खिलाफ पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में मंगलवार को अमृतसर की एक अदालत के समक्ष पेश हुए.

केजरीवाल, आप नेताओं संजय सिंह और आशीष खेतान के साथ अदालत में पेश हुए, जिसने मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर तय कर दी. 15 अक्‍टूबर को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने निजी पेशी से छूट ले ली थी.

20 मई को मजीठिया ने केजरीवाल और आप के दो अन्य नेताओं सिंह और खेतान के खिलाफ अमृतसर की अदालत में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दायर किया था कि आप मादक पदार्थ मुद्दे पर आधारहीन आरोप लगाकर उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल करने पर तुली हुई है.

29 जुलाई को केजरीवाल और सिंह को मामले में जमानत मिल गई थी. अदालत ने गत 18 जुलाई को केजरीवाल, सिंह और खेतान के खिलाफ सम्मन जारी किये थे और उन्हें मानहानि मामले में अदालत में पेश होने के लिए कहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com