सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को 15 अगस्त के भाषण के लिए दिया सुझाव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को 15 अगस्त के भाषण के लिए दिया सुझाव

सीएम अरविंद केजरीवाल... (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सर कृपया दलितों पर अत्याचार, गौ रक्षकों, कश्मीर पर बात करें
  • अखलाक, किसानों की आत्महत्या, दाल की कीमत पर बात करें
  • लोग इन विषयों पर आपको सुनने को आतुर हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में दलितों पर अत्याचार, कश्मीर, किसानों, दाल की कीमत पर भी बात करनी चाहिए. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सर कृपया दलितों पर अत्याचार, गौ रक्षकों, कश्मीर, अखलाक, किसानों की आत्महत्या, दाल की कीमत पर बात करें. लोग इन विषयों पर आपको सुनने को आतुर हैं."

मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए सोशल मीडिया पर विचार आमंत्रित किए जाने के बाद केजरीवाल ने ये ट्वीट किए हैं.

पीएम मोदी ने कहा था, "मेरे 15 अगस्त के भाषण में 125 करोड़ भारतीयों की आवाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. भाषण के लिए (नरेंद्र मोदी) मोबाइल एप पर अपने विचार साझा करें."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com