
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपराज्यपाल (एलजी) नज़ीब जंग से रिश्ते जगजाहिर हैं. केजरीवाल अक्सर उन पर निशाना साधते रहे हैं. इसकी ताजा कड़ी में अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह हिटलर की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एडोल्फ हिटलर जर्मनी का तानाशाह था.
LG is acting like Hitler, following in footsteps of his masters Mr Modi n Amit Shah pic.twitter.com/0hZkAuBTT3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2016
केजरीवाल सिर्फ यहीं नहीं रुके बल्कि इससे भी ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हुए दूसरे ट्वीट में कहा, ''नज़ीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया. पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति को नहीं बनाएंगे, जंग जो मर्जी कर लें.''
नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया। पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे,जंग जो मर्ज़ी कर लें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2016
इस ट्वीट के बाद केजरीवाल के समर्थकों और आलोचकों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया. कईयों ने केजरीवाल की भाषा शैली पर सवाल खड़े किए. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले भी नज़ीब जंग पर केंद्र के एजेंट होने का आरोप लगा चुके हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com