अरविंद कुमार बने IB के नए प्रमुख, अगले RAW चीफ होंगे सामंत गोयल

केंद्र सरकार ने आईबी और रॉ दोनों खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्त किए हैं. अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया तो सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अगले प्रमुख होंगे.

अरविंद कुमार बने IB के नए प्रमुख, अगले RAW चीफ होंगे सामंत गोयल

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने आईबी और रॉ दोनों खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्त किए हैं. अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया वहीं, सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अगले प्रमुख होंगे. दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अरविंद कुमार राजीव जैन और सामंत गोयल अनिल धसमाना की जगह लेंगे. अरविंद कुमार अभी तक IB की कश्मीर डेस्क पर नंबर टू की पोजिशन पर थे. पीएमओ में एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'गृह मंत्री ने फाइल पर दस्तख्त कर दिए हैं और इसे पीएमओ भेज दिया दिया है. दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे.

राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, EVM और चुनाव नतीजों सहित इन मुद्दों को लेकर साधा निशाना: 10 खास बातें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब साल 1990 में पंजाब में चरमपंथ अपने चरम पर था तो उसे नियंत्रित करने में गोयल ने मदद की थी. वह दुबई और लंदन में तैनात रहे हैं. गृह मंत्रालय में एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, 'उन्हें दुबई में और लंदन में इंचार्ज कॉन्सुलर के रूप में तैनात किया गया था.'