LIVE: आसाराम के वकील ने कहा कि सजा सुनते समय वह काफी परेशान थे, लेकिन रोये नहीं

आसाराम को नाबालिग से रेप का ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. आसाराम एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद था. इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया.

LIVE:  आसाराम के वकील ने कहा कि सजा सुनते समय वह काफी परेशान थे, लेकिन रोये नहीं

Asaram Case: आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया

खास बातें

  • 2013 में 16 साल की अनुयायी से रेप का आरोप
  • आसाराम 2013 से ही जेल में बंद
  • 9 गवाहों पर हमले हुए, 3 की मौत
नई दिल्ली:

आसाराम को नाबालिग से रेप का ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. आसाराम के वकील ने कहा कि सजा सुनते समय वह काफी परेशना थे, लेकिन रोये नहीं. आसाराम एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद था. इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया. इस मामले में आसाराम के साथ दो और लोगी को दोषी करार दिया गया है. इस मामले में कुल पांच लोग आरोपी थें, जिनमें दो लोगों को बरी कर दिया गया है. आसाराम रेप केस में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट जेल में ही लगा और वहीं फैसला सुनाया गया. पुलिस ने आसाराम रेप में उनके सेवादारों के ख़िलाफ़ नवंबर 2013 में चार्जशीट दाख़िल की थी. इस केस में कुल 58 गवाहों ने गवाही दी. आसाराम के ख़िलाफ़ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया उसमें उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जोधपुर को किले में तब्दील कर दिया है. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फ़्लैग मार्च कर रहे हैं. हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. आसाराम के जोधपुर आश्रम को भी ख़ाली करा लिया गया है.
 

नाबालिग से रेप केस मामले में आसाराम बापू को उमैकैद LIVE UPDATE

- आसाराम के वकील ने कहा कि सजा सुनने के समय वह रोये नहीं, लेकिन काफी परेशान थे.

-आसाराम को IPC की धारा 342 में एक साल की सज़ा हुई. वहीं, IPC की धारा 376/4 में 10 साल की सज़ा सुनाई गई. इसके अलावा धारा 376 D के तहत उम्रक़ैद की सजा हुई. वहीं, धारा 376/2F में उम्रक़ैद. साथ ही जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत 6 महीने की सजा सुनाई गई. 

- आसाराम को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं अदालत के फैसले से खुश हूं. उन्‍होंने कहा कि बता नहीं सकता कि इस दौरान मैं किस तकलीफों से गुजरा हूं. 

- अदालत ने इस मामले में बाकी दो आरोपी हॉस्‍टल वॉर्डन शिल्‍पी और शरत हॉस्‍टल डायरेक्‍टर को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है

- नाबालिग से रेप मामले में आसाराम को ताउम्र कैद की सजा, कोर्ट ने कहा, मृत्‍यु होने तक जेल में रहेगा 

- अभिनेता फरहान अख्‍तर ने ट्वीट करके कहा कि आसाराम चाइल्‍ड रेपिस्‍ट है और वह दोषी करार दिए गए हैं. अच्‍छा है. पर लोग ऐसे फोटो शेयर करना बंद करें जिसमें वह पीएम मोदी के साथ है. 

- आसाराम की सजा बहस पूरी हो गई है और सजा पर ऐलान संभव हैं. 

आसाराम दोषी करार : पीड़िता के पिता ने कहा, न्याय मिला...अब कड़ी सजा की उम्मीद

- आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों पहचनान होगा कि असली संत कौन है और नकली संत कौन है. इस तरह के मामले में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर देश की छवि पर असर डालते हैं. 


- नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा आसाराम को दोषी करार देने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि अब  हमें न्याय मिला है. साथ ही उन लोगों को भी न्याय मिला है जिनका कत्ल कर दिया गया था या अपहरण किया गया था. मुझे पूरा भरोसा है कि अब आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में मेरी मदद की और साथ खड़े रहे.

इस तरह 'बापू' बन बैठा आसाराम, खड़ा किया 10 हजार करोड़ का साम्राज्‍य

- नाबालिग पीड़िता के पिता ने कहा, काफी दिक्‍कतों का सामना किया और आखिरकार उन्‍हें न्‍याय मिल गया 
- आसाराम के वकील ने कहा कि अभी अपने कोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं मिली है इसलिए अभी कुछ भी नहीं कह पाउंगा. हमारी वकीलों की टीम ये देखेगी कि अदालत के इस फैसले को चुनौती दी जाए या नहीं. उन्‍होंने कहा कि हमारो पास सबूत थे कि पीड़िता की उम्र 18 साल से ऊपर है लेकिन उसकी गलत उम्र बताई गई. लड़की के बयान में कई विरोधाभास थे. 

- आसाराम के साथ हॉस्‍टल वॉर्डन शिल्‍पी और शरत हॉस्‍टल डायरेक्‍टर को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अदालत ने इस मामले में ने अडेंटेंडेट शिव और प्रकाश को बरी कर दिया है. 

- आसाराम के प्रवक्‍ता नीलम दूबे ने कहा कि वह अपनी लीगल टीम से बात कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे. उन्‍होंने कहा कि हम न्‍यायपालिका पर पूरा विश्‍वास है. 

- अदालत ने इस मामले में दो और आरोपियों को दोषी करार दिया, दो आरोपियों को बरी किया 

- नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया 

- कोर्ट के फैसले से पहले जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई, कई जगह धारा 144 लागू

आसाराम के लिए ही नहींं इन दोषियों के लिए भी जेल में लगाई गई थी अदालत

- आसाराम पर तकरीबन पांच साल से चल रहे रेप केस मामले में जोधपुर की SC-ST अदालत सुनाएगी फैसला 

- जोधपुर जेल के अंदर जाने के लिए पुलिस जगह-जगह की बैरिकेटिंग 

VIDEO: नाबालिग से रेप मामले में आसाराम दोषी करार


- जोधपुर कोर्ट में रिपोटर्स के अंदर जाने पर रोक लगाई है और वकीलों के कोर्ट में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई है. 

- जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं. अहमदाबाद में भी समर्थक सुबह से प्रार्थन कर रहे हैं. 
- आसाराम के सह आरोपी अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे. इस मामले के सरकारी वकील भी कोर्ट पहुंचे

- मध्‍यप्रदेश: आसाराम की रिहाई के लिए भोपाल में समर्थक कर रहे है प्रार्थना 
 
- वाराणसी में आसराम के आश्रम में प्रार्थना शुरू हो चुकी है. 
- फैसला सुनाने वाले जज सिटी कोर्ट पहुंचे थोड़ी देर में पहुंचेंगे जेल 

- राजस्‍थान: आसाराम का समर्थक जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा पुलिस ने हिरासत में लिया 
 
- फैसला सुनने वाले जज जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, थोड़ी देर में सुनाया जाएगा फैसला 
 
- जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई 
- 2013 में 16 साल की अनुयायी से रेप का आरोप
- आसाराम 2013 से ही जेल में बंद 
- 9 गवाहों पर हमले हुए, 3 की मौत
- जोधपुर कोर्ट परिसर में एक गवाह को चाकू मारा गया
- पीड़ित परिवार का आरोप- जान से मारने की धमकियां मिल रहीं
- पुलिस और यहां तक की जज को भी धमकियां मिलीं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com