यह ख़बर 07 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

असीमानंद ने कारवां मैगजीन की खबर को बताया झूठा

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

समझौता एक्सप्रेस धमाके के आरोपी असीमानंद ने कारवां मैगजीन की खबर को झूठा और बनावटी बताया है। कारवां ने असीमानंद के साथ बातचीत का हवाला देते हुए कहा था कि समझौता, अजमेर, मालेगांव और मक्का मस्जिद में हुए धमाकों की मंजूरी आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व ने दी थी।

यह खबर आने के बाद असीमानंद ने गुरुवार को कारवां मैगजीन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। उन्होंने कारवां के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी दी है, हालांकि असीमानंद ने यह माना है कि वह कारवां की रिपोर्टर से मिले थे, लेकिन सिर्फ सामाजिक कार्यों को लेकर बातचीत का वह दावा कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं असीमानंद के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। इस टेप की सच्चाई को लेकर आरएसएस और बीजेपी के सवालों पर कारवां के कार्यकारी संपादक विनोद जोस ने कहा है कि सच्चाई के लिए अगर कोर्ट भी जाना पड़े तो वह इसके लिए तैयार हैं।