यह ख़बर 11 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

असम चुनाव : दूसरे दौर का मतदान आज

खास बातें

  • आज के चुनाव में 96 लाख 77 हज़ार मतदाता 596 उम्मीदवारों के नसीब का फैसला करेंगे। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
गुवाहटी:

असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में सोमवार को 64 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये 64 विधानसभा क्षेत्र कोकराझाड़, बोंगाईगांव, गोलपाड़ा, बारपेटा, कामरूप, नलबाड़ी, बक्सा, चिरांग, उदलगुड़ी, दरांग, मोरीगांव और नौगांव ज़िलों में पड़ते हैं। आज के चुनाव में 96 लाख 77 हज़ार मतदाता 596 उम्मीदवारों के नसीब का फैसला करेंगे। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 346 कंपनियों को पोलिंग स्टेशनों पर तैनात किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com