यह ख़बर 26 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

असम में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस की गोलीबारी में 30 घायल

खास बातें

  • असम में कछार जिले के रंगपुर इलाके में भीड़ के उग्र होने के बाद की गई पुलिस की गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक और सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।
गुवाहाटी:

असम में कछार जिले के रंगपुर इलाके में भीड़ के उग्र होने के बाद की गई पुलिस की गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक और सात पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सेना से सतर्क रहने को कहा है और जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

रंगपुर इलाके में तीन धार्मिक स्थानों पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने की खबर जिले में फैलने के बाद रविवार की रात लोगों के एक समूह ने वाहन जलाए और पथराव किया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन इसके बाद भी हिंसा जारी रहने पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिगांता बोरा और सात अन्य पुलिसकर्मियों समेत करीब 30 लोग घायल हो गए।

घायलों को सिलचर चिकित्सकीय कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।