कमलनाथ होंगे मध्‍यप्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान पर फैसला आज

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पिछले दो दिनों से बने सस्पेंस में अब स्थिति साफ होती हुई दिख रही है.

कमलनाथ होंगे मध्‍यप्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान पर फैसला आज

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर अब भी असमंजस

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस आधिकारिक तौर पर अभी दुविधा में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पिछले दो दिनों से बने सस्पेंस में अब स्थिति साफ होती हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सीएम की रेस में कमलनाथ सबसे आगे चल रहे हैं, इनका नाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है. वहीं सीएम के पद के दूसरे दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात हो रही है. साथ ही सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल कमोबेश सीएम की रेस में आगे हैं. हालांकि, इन्हें इस रेस में टीएमस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू टक्कर दे रहे हैं. राजस्थान की बात करें तो वहां सीएम की रेस में गहलोत आगे चल रहे हैं, लेकिन सचिन पायलट उन्हें कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. राजस्थान में स्थिति थोड़ी कठिन दिख रही है, क्योंकि यहां आलाकमान को तजुर्बे और युवा शक्ति में से एक को चुनना होगा. अशोक गहलोत पहले भी राजस्थान के सीएम रह चुके हैं और उन्हें काफी अनुभव है, वहीं सचिन पायलट राजस्थान में युवाओं के चहेते हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व के भी वह पसंदीदा चेहरे हैं. 
 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री LIVE UPDATES:

Dec 14, 2018 00:22 (IST)
17 दिसंबर को मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे कमलनाथ
Dec 13, 2018 23:57 (IST)
राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले अशोक गहलोत, चंद मिनटों की हुई मुलाकात, राजस्थान के सीएम पर शुक्रवार को होगा फैसला.
Dec 13, 2018 23:50 (IST)
विधायक दल की बैठक में आम राय से मुख्‍यमंत्री चुने गए कमलनाथ : जितेंद्र सिंह
Dec 13, 2018 23:40 (IST)
राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले सचिन पायलट, अशोक गहलोत पहुंचे राहुल के घर
Dec 13, 2018 23:35 (IST)
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ का पहला बयान, बोले - ये पद मेरे लिए मील का पत्‍थर, अगला समय चुनौती का
Dec 13, 2018 23:21 (IST)
कमलनाथ ही होंगे मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री, कांग्रेस ने ट्वीट कर दी बधाई.

Dec 13, 2018 23:13 (IST)
Dec 13, 2018 22:55 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, राज्‍य में कोई भी उपमुख्‍यमंत्री नहीं होगा.

Dec 13, 2018 22:51 (IST)
विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे कमलनाथ, थोड़ी देर में सीएम का होगा औपचारिक ऐलान

Dec 13, 2018 22:32 (IST)
राहुल गांधी के घर पहुंचे सचिन पायलट, अशोक गहलोत भी पहुंचने वाले हैं.
Dec 13, 2018 22:23 (IST)
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख भूपेश बघेल और चरणदास महंत भी शुक्रवार को दिल्‍ली जा रहे हैं.

Dec 13, 2018 22:15 (IST)
भोपाल पहुंचे कमलनाथ और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, एयरपोर्ट पर लगे कमलनाथ के नाम के नारे, थोड़ी देर में होगी विधायक दल की बैठक.

Dec 13, 2018 22:15 (IST)
भोपाल पहुंचे कमलनाथ, एयरपोर्ट पर लगे कमलनाथ के नाम के नारे, थोड़ी देर में होगी विधायक दल की बैठक
Dec 13, 2018 21:53 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री को लेकर मंथन जारी, कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव शुक्रवार सुबह दिल्‍ली आएंगे.

Dec 13, 2018 21:48 (IST)
एयरपोर्ट पर बुलाए गए हैं अफसर, शपथ की तारीखों पर हो सकती है चर्चा, कल या परसों शपथ ले सकते हैं कमलनाथ : सूत्र
Dec 13, 2018 20:57 (IST)
छतीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री पर शुक्रवार को होगा फैसला : मल्लिकार्जुन खड़गे
Dec 13, 2018 20:42 (IST)
Dec 13, 2018 20:35 (IST)
सस्‍पेंस हुआ खत्‍म, कमलनाथ होंगे मध्‍यप्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री, विधायकों की बैठक साढ़े 9 बजे होगी जिसके बाद इसका ऐलान किया जा सकता है. रात 10:30 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर की जा सकती है घोषणा. उच्‍च सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Dec 13, 2018 20:18 (IST)
मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई होड़ नहीं है. मुद्दा लोगों की सेवा करना है. मुख्यमंत्री पर फैसले की घोषणा आज रात भोपाल में की जाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Dec 13, 2018 20:14 (IST)
छत्तीसगढ़ का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर मंथन के लिए राहुल गांधी के घर पहुंचे पीएल पूनिया.
Dec 13, 2018 20:07 (IST)
राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले कमलनाथ और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, कमलनाथ भोपाल के लिए रवाना.

Dec 13, 2018 19:54 (IST)
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बृहस्पतिवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. राज्य में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य रूप से शामिल हैं. कमलनाथ ने राहुल गांधी के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की.
Dec 13, 2018 19:20 (IST)
मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब रात 10 बजे होगी
Dec 13, 2018 18:52 (IST)
राजस्‍थान के सीएम का फैसला जल्‍द, राहुल जल्‍द लेंगे फैसला : अशोक गहलोत

Dec 13, 2018 18:07 (IST)
सचिन पायलट ने कहा, 'मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. मुझे नेतृत्‍व में पूरा भरोसा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगे हम उसका स्‍वागत करेंगे. यह हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम पार्टी का मान बनाए रखें, हम पार्टी के प्रति समर्पित हैं.'

Dec 13, 2018 17:39 (IST)
राजस्‍थान : करौली में सचिन पायलट के समर्थकों ने सड़क जाम की.

Dec 13, 2018 17:29 (IST)
मध्‍यप्रदेश के विधायकों की बैठक का समय आगे बढ़ा, अब साढ़े आठ बजे होगी विधायकों की बैठक.
Dec 13, 2018 17:23 (IST)
राजस्‍थान के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल भी पहुंचे राहुल गांधी के घर.
Dec 13, 2018 17:04 (IST)
राजस्‍थान के सीएम को लेकर बैठकों का दौर जारी, राहुल की पहली पसंद बताए जा रहे हैं सचिन पायलट जबकि सोनिया गांधी की पहली पसंद अशोक गहलोत बताए जा रहे हैं : सूत्र
Dec 13, 2018 16:59 (IST)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई है.

Dec 13, 2018 16:44 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची, सोनिया गांधी भी हैं मौजूद.
Dec 13, 2018 16:41 (IST)
मध्‍यप्रदेश : भोपाल में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर जुटे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के समर्थक.

Dec 13, 2018 16:03 (IST)
मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री, इसको लेकर कांग्रेस में मंथन जारी. राहुल गांधी के घर पहुंचीं सोनिया गांधी.

Dec 13, 2018 13:03 (IST)
कांग्रेस के दफ़्तर के बाहर सचिन पायलट के समर्थक सचिन को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारेबाज़ी कर रहे हैं.

Dec 13, 2018 12:59 (IST)
दिल्ली में सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म हो गई. सचिन पायलट बाहर निकल आए हैं. हालांकि, अशोक गहलोत अब भी राहुल गांधी के साथ बैठक में हैं. 
Dec 13, 2018 12:54 (IST)
राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो राजस्थान में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा.
Dec 13, 2018 12:20 (IST)
राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर मंथन के लिए सचिन पायलट राहुल गांधी के घर पहुंचे. 
Dec 13, 2018 12:18 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले को लेकर राहुल गांधी की दोनों पर्यवेक्षकों के साथ बैठक खत्म, शाम तक ऐलान संभव. दोनों पर्यवेक्षक राहुल के घर से बाहर निकले.
Dec 13, 2018 12:14 (IST)
राजस्थान के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौर का कहना है, "वह (अशोक गहलोत) दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें तजुर्बा है. राजस्थान की जनता और सभी निर्दलीय विधायक चाहते हैं कि उन्हें मुख्मयंत्री नियुक्त किया जाए"

राज्य के एक अन्य निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला ने भी कहा है, "राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चाहती है मेरी भी यही इच्छा है और मेरा मानना है कि (कांग्रेस) हाईकमान भी यही फैसला करेगा"

Dec 13, 2018 11:53 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थकों ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय के बाहर एकत्र होकर पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर नारे लगाए.


Dec 13, 2018 11:51 (IST)
जब सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री के नामों पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में सिर्फ राहुल गांधी ही बता सकते हैं. उनसे ही पूछें.
Dec 13, 2018 11:27 (IST)
तीन राज्यों में सीएम के नाम पर मंथन के लिए प्रियंका गांधी राहुल गांधी के घर पहुंचीं.
Dec 13, 2018 11:22 (IST)
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कथित खींचतान के बीच गांधी यह बैठक कर रहे हैं. राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर चल रही इस बैठक में राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल मौजूद हैं. 

Dec 13, 2018 11:22 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बृहस्पतिवार सुबह आरंभ हुई जिसमें मुख्यमंत्री कौन होगा, पर अंतिम निर्णय हो सकता है. 
Dec 13, 2018 10:53 (IST)

राजस्थान का सीएम कौन: अब से कुछ देर में राहुल गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट
Dec 13, 2018 10:52 (IST)
कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया: 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, "हम पार्टी में विभिन्न लोगों से इनपुट ले रहे हैं. हम विधायकों से, कार्यकर्ताओं से इनपुट ले रहे हैं. आपको जल्द ही मुख्यमंत्री मिल जाएगा."
Dec 13, 2018 10:45 (IST)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, "सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को (छत्तीसगढ़ के) कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है... वह जो भी फैसला लेंगे, विधायक उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं..."

Dec 13, 2018 10:22 (IST)
कांग्रेस को कहां कितनी सीटें:

  1. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. यहां सपा-बसपा और निर्दलीयों ने समर्थन का ऐलान किया है.
  2. राजस्थान में कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं, बसपा ने भी उसे समर्थन का ऐलान किया है.
  3. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 90 में से 67 सीटें मिली हैं.
Dec 13, 2018 10:20 (IST)
मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक एके एंटेनी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज राहुल गांधी से इनकी मुलाकात होगी. 

Dec 13, 2018 10:19 (IST)
अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों की बात सुनी है, अब राहुल गांधी फैसला करेंगे.
Dec 13, 2018 09:46 (IST)
मध्य प्रदेश: भोपाल में आज शाम चार बजे होगी कांग्रेस ने नव निर्वाचित विधायक दलों की बैठक
Dec 13, 2018 09:44 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम:

विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : मध्य प्रदेश

Dec 13, 2018 09:42 (IST)
सचिन पायलट अपने दिल्ली आवास लौटे.  राहुल गांधी से करेंगे आज मुलाकात.
Dec 13, 2018 09:34 (IST)

अशोक गहलोत और सचिन पायलट आज दिल्ली आए हैं. आज राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी और उसके बाद फिर सीएम के नाम की घोषणा होगी. 

Dec 13, 2018 09:33 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस अभी भी दुविधा में हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सीएम की रेस में आगे हैं और सचिन पायलट उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 
Dec 13, 2018 09:32 (IST)
मध्य प्रदेश में आज शाम 4 बजे विधायक दलों की बैठक होगी. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. : सूत्र

Dec 13, 2018 09:32 (IST)
राहुल गांधी से मिलेंगे कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया: सूत्र
Dec 13, 2018 09:31 (IST)
मध्य प्रदेश में कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायक और नेता कमलनाथ के पक्ष में हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को डीप्टी सीएम बनाया जा सकता है. : सूत्र