Assembly Elections 2019 Live Updates: आज है रैलियों का 'घमासान', पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी होंगे मैदान में

Assembly Election 2019: हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Assembly Elections 2019 Live Updates: आज है रैलियों का 'घमासान', पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी होंगे मैदान में

Assembly Election Updates: आज है रैलियों का घमासान

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा. जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. एनडीए हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के अधार पर लोगों के बीच जा रहा है.  हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे.' आपको बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की सीधी टक्कर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी रैली है. 

Here are the Live Updates on Assembly Election 2019​

Oct 13, 2019 13:07 (IST)
आज मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं कि आपमें अगर हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये ऐलान करें कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। 5 अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे। वर्ना ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें:  पीएम मोदी
Oct 13, 2019 13:07 (IST)
आज मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं कि आपमें अगर हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये ऐलान करें कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। 5 अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे। वर्ना ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें:  पीएम मोदी
Oct 13, 2019 11:53 (IST)
राजनाथ सिंह ने करनाल में कहा- हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने सरकार जमीन स्तर पर काम करके चलाया है, न कि कांग्रेस और आईएनएलडी के मुख्यमंत्रियों की तरह जो दिल्ली के निर्देशों पर सरकार चलाते थे.
Oct 13, 2019 10:03 (IST)
राजनाथ सिंह हरियाणा में असंध, राई और पटौदी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
Oct 13, 2019 10:01 (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के लातूर में दोपहर सवा दो बजे लातूर के औसा विधानसभा और उसके बाद मुंबई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे से मुंबई के चांदीवली में और शाम 6.30 बजे से धारावी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 
Oct 13, 2019 10:01 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह सुबह पौने 11 बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में देवी अंबाबाई के मंदिर में मत्था टेकेंगे, फिर सवा 11 बजे कोल्हापुर के तपोवन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे सतारा ज़िले में चुनावी सभा, फिर 3 बजे पुणे के सिरपुर में रोड शो और शाम साढ़े 5 बजे औरंगाबाद में चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे.
Oct 13, 2019 10:00 (IST)
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में दो अहम चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली सभा जलगांव में 11 बजे है. जबकि दूसरी भंडारा ज़िले के साकोली में दोपहर ढाई बजे से है.