पीएम मोदी के साथ डिनर पर मिले एनडीए के सहयोगी, उनके नेतृत्व में 2019 लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प जताया

पीएम मोदी के साथ डिनर पर मिले एनडीए के सहयोगी, उनके नेतृत्व में 2019 लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प जताया

नई दिल्‍ली:

एनडीए के शीर्ष नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प जताया और कहा कि भारत की प्रगति के लिए उनके ‘मजबूत’ नेतृत्व की जरूरत है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि एनडीए के 33 सहयोगियों ने प्रस्ताव पारित कर मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों की सराहना की और अपने आधार का विस्तार कर गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया. यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रपति चुनाव पर भी कोई चर्चा हुई तो जेटली ने कहा, ‘यह एजेंडे में शामिल नहीं था.’

इसी तरह के सवाल पर तेदेपा प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब भी मुद्दे पर चर्चा होगी तो एनडीए के सहयोगी सामूहिक निर्णय करेंगे. जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि एनडीए के सभी घटकों ने मोदी सरकार के प्रदर्शन और खासकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए के सहयोगियों ने साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव भी पारित किया ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में 2019 में दूसरी बार जीत दर्ज की जा सके.’

 
nda meet

मंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने पिछले तीन वर्षों में अपने आधार का विस्तार किया है और इस दौरान इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता भी बढ़ी है. इसी तरह का विचार रखते हुए नायडू ने कहा, ‘भारत एकमात्र देश होगा जिसकी विकास की दर दो अंकों में होगी और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है.’

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के सहयोगी मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव जीतने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे. बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन से हुई. उनके भाषण के बाद शिअद प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, तेदेपा सुप्रीमो नायडू और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने अपने विचार रखे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com