यह ख़बर 22 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

असीमानंद को पांच फरवरी तक एटीएस को सौंपा

खास बातें

  • अजमेर के न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने दरगाह बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद को पांच फरवरी तक के लिए एटीएस को पूछताछ के लिए सौंप दिया।
अजमेर:

अजमेर के न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने दरगाह बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद को पांच फरवरी तक के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को पूछताछ के लिए सौंप दिया। एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। एटीएस ने कुछ घंटे पहले ही आरोपी असीमानंद को प्रोडक्शन वारंट पर अम्बाला से लाकर न्यायिक मजिस्टेट (प्रथम) विक्रम सिंह की अदालत में पेश किया था। गौरतलब है कि अजमेर के मुख्य न्यायिक मजिस्टेट रतन लाल मूड ने 18 जनवरी को एटीएस के आवेदन पर दरगाह बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। स्वामी असीमानंद दरगाह परिसर में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके के आरोपी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com