यह ख़बर 20 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

संदिग्ध के स्केच से मिले अच्छे सुराग : एटीएस

खास बातें

  • एटीएस ने मुंबई धमाकों के संदिग्ध के स्केच से बहुत अच्छे सुराग मिलने का दावा करते हुए कहा कि संदिग्ध का संबंध मध्य भारत या उत्तर भारत से है।
Mumbai:

आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने 13 जुलाई के सिलसिलेवार विस्फोटों के संदिग्ध के स्केच से बहुत अच्छे सुरागों के मिलने का दावा करते हुए कहा है कि संदिग्ध का संबंध मध्य भारत या उत्तर भारत से है। एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने कहा, संदिग्ध के स्केच से हमें बहुत अच्छे सुराग मिले हैं। हमारे पास सूचना है कि संदिग्ध देश के मध्य या उत्तरी हिस्सों का है। यही कारण है कि संदिग्ध का पता लगाने के लिए हमने अपने दल इन इलाकों में भेजे हैं। उन्होंने बताया कि ठोस सुराग हासिल करने की कोशिश के तहत महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई अपराध शाखा के दल मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात समेत विभिन्न राज्यो में गए हैं। संदिग्ध कथित रूप से जवेरी बाजार में विस्फोट में संलिप्त है। उल्लेखनीय है कि दादर, जवेरी बाजार और ओपेरा हाउस में 13 जुलाई को हुए विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हुए। संदिग्ध का यह स्केच सिर्फ कुछ चुनिंदा जांचकर्ताओं को दिया गया है, जो विस्फोटों की जांच करने वाले 12 मुख्य दल के हिस्से हैं। कुछ शीर्ष मुखबिरों को भी स्केच दिए गए हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com