नौसेना के पूर्व अधिकारी पर हमला : राज्यपाल से मिले सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी, कार्रवाई की मांग की

नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर शिवसैनिकों के कथित हमले को लेकर सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

नौसेना के पूर्व अधिकारी पर हमला : राज्यपाल से मिले सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी, कार्रवाई की मांग की

पूर्व-नौसेना अधिकारी पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले दिग्गज

मुंबई:

नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर शिवसैनिकों के कथित हमले को लेकर सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.हमले की घटना 11 सितंबर को हुई थी. शर्मा 15 सितंबर को खुद भी राज्यपाल से मिले थे.

नेवी फाउंडेशन (मुंबई चैप्टर) के अध्यक्ष विजय वढेरा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हमलावरों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया. मामले में छह शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें जमानत मिल गई थी. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com