यह ख़बर 11 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हरियाणा में पुलिस वाहन पर हमला, 3 कैदी मरे

खास बातें

  • हरियाणा के झज्जर जिले में कैदियों को ले जा रहे वाहन पर शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
चण्डीगढ़:

हरियाणा के झज्जर जिले में कैदियों को ले जा रहे वाहन पर शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कैदियों को ले जा रहे वाहन पर झज्जर जिले के दुलीना गांव में हमला हुआ।

पुलिस के मुताबिक हमले में मारे गए कैदियों की पहचान अनिल, श्रीभगवान एवं दिलबाग के रूप में हुई है। इनमें से श्रीभगवान एवं दिलभाग भाई थे, इनकी एक हत्या में कथित संलिप्तता पर गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी विनोद कुमार और विकास घायल हुए। घायल पुलिसकर्मियों को रोहतक के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस वाहन पर हमला गिरोहों के बीच दुश्मनी का परिणाम हो सकता है।

कैदियों को शनिवार को सुनवाई के लिए गुड़गांव से रोहतक लाया जा रहा था, लेकिन हमले के बाद उन्हें वापस ले जाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झज्जर जिले में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "पुलिस वाहन को पहले एक ट्रक ने टक्कर मारी। इसके बाद तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर आए सशस्त्र बदमाशों ने कैदियों और पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। औचक हमले के बावजूद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।"