
अभिनेत्री स्वरा भास्कर (फाइल फोटो).
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने फरवरी में आयोजित एक पैनल चर्चा में टिप्पणी के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना का मामला चलाने की याचिका पर सहमति से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें
जो बाइडेन और कमला हैरिस ने राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, स्वरा भास्कर बोलीं- अमेरिका आपने अच्छा किया...
Tandav: Swara Bhaskar ने 'तांडव' को बैन करने की मांग पर किया ट्वीट, बोलीं- मैं एक हिंदू हूं और मैं इसके दृश्य से...
स्वरा भास्कर की हॉरर सीरीज 'आपके कमरे में कोई रहता है' का ट्रेलर रिलीज, होश उड़ाएंगी एक्ट्रेस
एजी वेणुगोपाल ने याचिकाकर्ता को लिखे पत्र में कहा है कि यह ट्वीट सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए "तथ्यात्मक" प्रतीत होता है और "संस्था पर हमला नहीं है." याचिकाकर्ताओं ने अब अनुमति के लिए सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता के दफ्तर में अर्जी दी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
दरअसल स्वरा भास्कर ने एक पैनल परिचर्चा में सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले पर टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ ये अर्जी लगाई गई है.