भारत दौरे पर आना चाहती हैं सू की

भारत दौरे पर आना चाहती हैं सू की

आंग सान सू की (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

म्यांमार की राष्ट्रीय सलाहकार एवं विदेश मंत्री आंग सान सू की ने लाओस में भारत के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात के दौरान भारत दौरे की इच्छा जताई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, आंग सान सू की ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और कहा कि वह भारत दौरे पर विचार कर रही हैं।

लाओस में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशिया नेशंस (आसियान) से जुड़ी 26 जुलाई को हुई विभिन्न बैठकों से इतर हुई बातचीत का विस्तृत ब्यौरा देते हुए स्वरूप ने कहा कि सू की और सिंह के बीच विभिन्न क्षेत्रों में म्यांमार को भारत की सहायता पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि सू की ने कहा कि वह सौर ऊर्जा में भारत के अनुभव से सीखने को इच्छुक है।

सू की ने इसी वर्ष छह अगस्त को देश की सलाहकार पद संभाला है,  क्योंकि संवैधानिक रूप से राष्ट्रपति बनने पर प्रतिबंध है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com