यह ख़बर 23 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आजाद मैदान में अनशन नहीं, जेल को तैयार अन्ना

खास बातें

  • अन्ना ने कहा है कि अभी उनके अनशन की जगह तय नहीं है। अगर सरकार ने कोई जगह नहीं दी तो वह फिर जेल जाने को तैयार हैं।
Mumbai:

अन्ना के अनशन के मार्ग में एक और रोड़ा अटक गया है। मुंबई के आजाद मैदान के स्पोर्ट्स ग्राउंड में उन्हें अनशन की इजाजत नहीं मिली है। खेल विभाग ने कानून का हवाला देकर कहा है कि यह जगह सिर्फ धार्मिक आयोजन और महापुरुषों की जयंती के लिए दी जाती है। टीम अन्ना सिर्फ प्रदर्शन के लिए तय जगह का इस्तेमाल कर सकती है और तय जगह पर सिर्फ तीन हजार लोग ही समा सकते हैं। उधर, रालेगण सिद्धि में शुक्रवार सुबह अन्ना हजारे ने फिर कहा कि सरकारी लोकपाल के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी उनके अनशन की जगह तय नहीं है। अगर सरकार ने कोई जगह नहीं दी तो वह फिर जेल जाने को तैयार हैं। अन्ना हजारे ने लालू यादव के गुरुवार के तानों का जवाब देते हुए उन्हें उनके घोटाले की याद दिलाई और कहा कि जनता को मालूम है कि बबूल कौन है आम कौन? दरअसल लालू यादव ने लोकसभा में कहा था कि सरकार ने बबूल बोए हैं तो उसे आम कैसे मिलेंगे?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com