यह ख़बर 11 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुलायम की अहम बैठक पर मुजफ्फरनगर हिंसा का साया, नहीं पहुंचे आजम खान

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव

खास बातें

  • सपा का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान ने कल ही मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राज्य सरकार पर नाकारापन का आरोप लगाया था।
आगरा:

मुजफ्फरनगर की हिंसा के साये के तले आगरा में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की दो दिन की बैठक हो रही है। लेकिन इस बैठक में सपा का मुस्लिम चेहरा समझे जाने वाले मंत्री आजम खान मौजूद नहीं हैं। उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है, लेकिन जानकारों के मुताबिक वह पार्टी से नाराज हैं।

आजम खान ने कल ही मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राज्य सरकार पर नाकारापन का आरोप लगाया था। एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर में कहा गया है कि आजम खान ने मुजफ्फरनगर की घटना से निपटने के तरीके पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है, जैसे यहां न सरकार और न प्रशासन काम कर रहा है। आजम खान मुजफ्फरनगर के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने अखिलेश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि यह सांप्रदायिक दंगे नहीं, बल्कि जातीय संघर्ष का नतीजा है।