यह ख़बर 17 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आजम खां को दोबारा दिलाई गई मंत्री पद की शपथ

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने 15 मार्च को अखिलेश यादव सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अधूरी शपथ लेने के कारण रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को दोबारा मंत्री पद की शपथ दिलायी।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने 15 मार्च को अखिलेश यादव सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अधूरी शपथ लेने के कारण रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को दोबारा मंत्री पद की शपथ दिलायी।

गौरलतब है कि आजम खान ने मुख्यमंत्री के साथ ही 15 मार्च को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी लेकिन इस दौरान गोपनीयता की शपथ को ही उन्होंने दो बार पढ़ दिया था।

बाद में यह कहा गया था कि जब उन्होंने पद और गोपनीयता सम्बंधी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं तो उन्हें दोबारा शपथ लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन विवादों से बचने के लिए आजम ने दोबारा पद और गोपनीयता की शपथ लेने का निर्णय किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आजम खान ने इस मामले में कहा था कि यह एक मानवीय भूल है और इसीलिए वह दोबारा शपथ लेंगे।