पतंजलि के खिलाफ षडयंत्र रच रही हैं बहुराष्ट्रीय कंपनियां : रामदेव

पतंजलि के खिलाफ षडयंत्र रच रही हैं बहुराष्ट्रीय कंपनियां : रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

योग गुरु रामदेव ने सोमवार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसके उत्पादों के खिलाफ ‘झूठी व फर्जी’ प्रयोगशाला रिपोर्ट दाखिल की गई हैं।

रामदेव ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पास बहुत धन है और जिसके जरिए वे या तो प्रतिद्वंद्वी उदीयमान कंपनियों को खरीद लेती हैं या उन्हें समाप्त कर देती हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन पतंजलि के मामले में वे ऐसा नहीं कर पा रही हैं इसलिए षड्यंत्र रचने में लगी हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रामदेव ने कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र में पतंजलि की लगातार वृद्धि को देखते हुए अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुद को ‘खतरे में’ मानती हैं इसलिए कंपनी के उत्पादों के खिलाफ ‘झूठी व फर्जी’ प्रयोगशाला रिपोर्ट दाखिल करने वालों को बढ़ावा दे रही हैं। कंपनी के पुत्रजीवक उत्पाद के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा प्रतिबंध है तो कंपनी इसे रोक देगी। यह उत्पाद संतान का कथित वादा करता है। उल्लेखनीय है कि बीते डेढ़ साल में पतंजलि ने बहुत तेजी से वृद्धि की है।