
Babri Demolition Case Live Update: CBI की स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी किया
Babri Demolition Case Live Update: CBI की स्पेशल कोर्ट ने 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया. विशेष अदालत के जज एस.के. यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. यह एक आकस्मिक घटना थी. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले, बल्कि आरोपियों ने उन्मादी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी. स्पेशल कोर्ट के जस्टिस एस के यादव ने 16 सितंबर को इस मामले के सभी 32 आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा था. हालांकि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सतीश प्रधान अलग-अलग कारणों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो सके.
2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक गैरकानूनी अपराध था लेकिन विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत का निर्णय साफ तौर से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रतिकूल है
2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक गैरकानूनी अपराध था लेकिन विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत का निर्णय साफ तौर से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रतिकूल है: रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस #babrimasjidpic.twitter.com/X5fsnjJZgD
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2020
न्यायालय ने जो कहा है कि ये कोई साजिश नहीं थी, ये ही निर्णय अपेक्षित था। हमें उस एपिसोड को भूल जाना चाहिए,अब अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। अगर बाबरी का विध्वंस नहीं होता तो आज जो राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ है वो दिन हमें देखने को नहीं मिलता: संजय राउत, शिवसेना #BabriMasjidpic.twitter.com/3kxyw2plHa
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2020
तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हमारे संत, महात्मा, वरिष्ठ नेतागण पर झुठे आरोप लगाए थे, वो आरोप निर्मूल (बेबुनियादी) साबित हुए हैं। हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #BabriMasjidpic.twitter.com/Las2ndpO2a
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2020
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर के बाहर लड्डू बांटे गए.
दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर के बाहर लड्डू बांटे गए। https://t.co/MEJOBNxcVtpic.twitter.com/7x5prQGNXz
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2020
लाल कृष्ण आडवाणी ने बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
I wholeheartedly welcome the judgement by the Special Court in #BabriMasjidDemolitionCase. The judgement vindicates my personal and BJP's belief and commitment toward the Ram Janmabhoomi movement: Lal Krishna Advani after being acquitted by Special CBI Court, Lucknow pic.twitter.com/7E95Q1vCNp
- ANI (@ANI) September 30, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाबरी विंध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
I welcome the verdict by Special CBI Court, Lucknow acquitting all 32 accused. It proves that justice triumphed however late it may be: Defence Minister Rajnath Singh. #BabriMasjidDemolitionCasepic.twitter.com/C9ePDPuEMi
- ANI (@ANI) September 30, 2020
जज अपने रजिस्टरार से पूछ रहे हैं कि कौन-कौन उपस्थित नहीं और उनकी तरफ़ से क्या एप्लीकेशन लगाई गई है
Lucknow: Security tighetened around Special CBI court. The court will pronounce its verdict today, in Babri Masjid demolition case. pic.twitter.com/ArCv47NDsB
- ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020