भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रतिबंध लगाने  की मांग चुकी है. 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान का भारत में काफी विरोध हो चुका है. इसके अलावा शाहरुख खान  के साथ फिल्म में काम कर चुकीं माहिरा खान के भी हिंदी फिल्मों में काम करने में आपत्ति जताई जा चुकी है. 

भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म 'ऐ है दिल मुश्किल' की रिलीज के समय वादा किया गया था कि पाकिस्तान का कोई भी कलाकार अब बॉलीवुड में काम नहीं करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है कि अब हमें कोई फैसला करना चाहिए, पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं मिलना चाहिए.  उनका कहना था कि एक ओर तो हमारे न्यूज चैनल पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद होने की खबरें दे रहे हैं दूसरी ओर एफएम चैनल में पाकिस्तानी कलाकारों के गाने सुनाए  जा रहे हैं. 

बाबुल सुप्रियो के बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार, बोले- कौन हैं ये, मैं नहीं जानता

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रतिबंध लगाने  की मांग चुकी है. 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान का भारत में काफी विरोध हो चुका है. इसके अलावा शाहरुख खान  के साथ फिल्म में काम कर चुकीं माहिरा खान के भी हिंदी फिल्मों में काम करने में आपत्ति जताई जा चुकी है. 

वीडियो : बाबुल सुप्रियो ने अरविंद केजरीवाल के लिए गाया गाना

गौरतलब है कि इन सब विरोधों के बीच पाकिस्तान के गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी जा चुकी है. वहीं राहत फतेह अली खान के गानों के भारतीय फिल्मों में अच्छी-खासी मांग है.  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com