मराठा समुदाय को रिजर्वेशन देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा अध्ययन

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरक्षण देने के संबंध में अध्ययन का जिम्मा पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा

मराठा समुदाय को रिजर्वेशन देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा अध्ययन

मुंबई में मराठा समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

खास बातें

  • मुख्यमंत्री ने राज्य विधान परिषद में दी जानकारी
  • मामले में पैरवी के लिए सर्वश्रेष्ठ वकीलों को लगाया
  • ठोस दस्तावेजों के साथ विस्तृत हलफनामा सौंपा
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य विधान परिषद से कहा कि मराठाओं को आरक्षण का मुद्दा पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा गया है. आयोग इस समुदाय को आरक्षण देने के संबंध में अध्ययन करेगा.

यह भी पढ़ें : मुंबई में मराठाओं की रैली में भगवामय हो गई सड़कें, सरकार ने बनाई समिति

फडणवीस ने कहा कि सरकार ने अदालत के सामने लंबित मराठा आरक्षण मुद्दे पर मामले में पैरवी के लिए सर्वश्रेष्ठ वकीलों को लगाया है और ठोस दस्तावेजों के साथ विस्तृत हलफनामा सौंपा है.

VIDEO : मराठा बच्चों को सुविधा


उधर, बुधवार को आयोजित मराठा मोर्चा में लड़कियों के एक समूह के शानदार भाषण ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इन लड़कियों ने सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण से लेकर कोपार्डी सामूहिक बलात्कार मामले तक कई  मुद्दों पर अपनी बात की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com