यह ख़बर 01 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बदायूं गैंगरेप : मायावती के लिए हेलीपैड तैयार करवाने के लिए बच्चों से मजदूरी करवाई गई

बदायूं:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बदायूं दौरे को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। मायावती के हेलीकॉप्टर के लिए यहां नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाकर हेलीपैड तैयार किया गया। बच्चों से सफाई करवाई गई।

जब बीएसपी के नेताओं से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने सिर्फ सफाई का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। उन्हें जानकारी नहीं है कि किससे सफाई करवाई गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह सरासर बाल मजदूरी का केस बनता है और तस्वीरों में बच्चे सफाई करते हुए साफ देखे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इलाके में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुलती दिखाई दे रही है और नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा है।

उधर, इस दौरे से पहले मायावती ने दिल दहला देने वाली इस वारदात को लेकर अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मायावती ने कहा था कि पीड़ित परिवार इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, क्योंकि उसे पता है कि यहां की सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगी। यूपी में कानून-व्यवस्था नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com