बेंगलुरु : एक और बच्ची के साथ स्कूल में बदसलूकी के बाद आगजनी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बेंगलुरु:

बेंगलुरु के बेटनारायनपुरा के एक स्कूल में फिजिकल ट्रेनर को पुलिस एक 8 साल की बच्ची के साथ बदसलूकी के मामले में जब हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले जा रही थी, तब स्कूल के बाहर जमा तक़रीबन एक हजार लोगों की उग्र भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।

गुस्साए लोग चाहते थे कि आरोपी शिक्षक कृष्णा को उनके हवाले किया जाए। गुस्साए लोगों ने उसके साथ मारपीट की, ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

हालात इतने बिगड़ गए थे कि मीडिया की एक वैन को तोड़ा गया और इसके साथ-साथ तक़रीबन आधा दर्जन दुपहिया वाहन जल गए।

सिटी पुलिस के एडिशनल कमिश्नर विधि व्यवस्था अलोक कुमार के मुताबिक, आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोस्को एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह शहर के संवेदनशील इलाकों में से एक है। ऐसे में वहां के हालात को देखते हुए तीन डीसीपी के साथ-साथ एक एडिशनल कमिश्नर रैंक के अधिकारी की तैनाती लगभग 300 पुलिसकर्मियों के साथ की गई है।

बच्ची के माता-पिता ने बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी दी थी कि उनकी बच्ची के साथ स्कूल के एक शिक्षक ने बदसलूकी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्थानीय विधायक जमीर अहमद का कहना है कि पहले भी दो बार इस शिक्षक के खिलाफ ऐसे आरोप लगे थे। ऐसे में लोग काफी गुस्से में थे और इसलिए हालात बेकाबू हो गए।