विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2011

बाराबंकी : दलित की पिटाई पर थाने में हंगामा

बाराबंकी: बाराबंकी के घुघटेर थाना क्षेत्र में हजारों की तादाद में गांव वालों ने थाने में तोड़फोड़ की। यहां के एक पुलिसवाले पर आरोप है कि उसने हत्या के एक आरोपी दलित व्यक्ति को मार-मार कर अधमरा कर दिया। वहीं गांववालों का कहना है कि पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति को हत्या के मामले में आरोपी बनाया है और उसे लगातार 7 दिनों से थाने में रख कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि आरोपी ने हवालात के अंदर बने शौचालय में अपनी शॉल से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल गांववालों के गुस्से को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाराबंकी, दलित व्यक्ति मौत