यह ख़बर 21 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तृणमूल ने घोष समेत तीन सांसदों को भेजा कारण बताओ नोटिस

खास बातें

  • तृणमूल कांग्रेस ने अपने तीन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनपर पार्टीविरोधी बयान देने का आरोप है। इनके नाम हैं कुणाल घोष, शताब्दी रॉय और तपस पाल।
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस ने अपने तीन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनपर पार्टीविरोधी बयान देने का आरोप है। इनके नाम हैं कुणाल घोष, शताब्दी रॉय और तपस पाल।

इसके बाद तृणमूल सांसद कुणाल घोष ने कहा है कि उन्हें पता था कि वह बोलेंगे तो मुश्किल आएगी लेकिन आने वाले दिनों में कई और बातें बता सकते हैं। घोष ने यह भी कहा है कि उनकी हत्या की आशंका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि कुणाल घोष का नाम शारदा चिट फंड घोटाले के समय सामने आया था।