''सदमे में हूं'' : तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बंगाल में प्रचार कर रहे योगी आदित्‍यनाथ पर साधा निशाना

ट्वीट यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बंगाल के माल्‍दा में बीजेपी के लिए प्रचार के पहले सामने आया. योगी आदित्‍यनाथ सरकार को यूपी में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

''सदमे में हूं'' : तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बंगाल में प्रचार कर रहे योगी आदित्‍यनाथ पर साधा निशाना

कोलकाता/नई दिल्‍ली:

Bengal Assembly Polls: तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध के घटनाओं को लेकर राज्‍य के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. नुसरत ने यूपी के हाथरस की घटना से जुड़ी NDTV की रिपोर्ट 'यौन शोषण केस के आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर की हत्या' ट्वीट करते हुए सवाल किया कि योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी राज्‍य के लोगों की सुरक्षा को पश्चिम बंगाल के चुनाव से ज्‍यादा प्राथमिकता क्‍यों नहीं दे रहे? अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा-SHOCKING! बीजेपी शासित उत्‍तर प्रदेश में जो भयावह स्थिति बनी है उसे बयान करने के लिए शब्‍द नहीं मिल रहे. योगी आदित्‍यनाथ इस परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता क्‍यों नहीं दे सकते? क्‍या बंगाल का चुनाव बीजेपी के लिए अधिक महत्‍वपूर्ण है?

यह ट्वीट यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बंगाल के माल्‍दा में बीजेपी के लिए प्रचार के पहले सामने आया. गौरतलब है कि यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार को राज्‍य में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. योगी ने अपने भाषण में ममता बनर्जी पर आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्‍यवस्‍था खराब है और यहां अराजकता की स्थिति है. उन्‍होंने कहा, 'बंगाल में अराजकता का माहौल है, लोग इससे परेशानी है. यहां सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा को लेकर है, हम बंगाल में बदलाव सुनिश्चित करना होगा. '

योगी के संबोधन पर प्रतिक्रिया में देर नहीं लगाते हुए तृणमूल नेताओं ने यूपी के सीएम के बयान को विडंबनापूर्ण बताया. कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम और सांसद डॉ. काकोली घोष दस्‍तीदार, दोनों ने 'बीजेपी हटाओ, बेटी बचाओ' के हैशटैग के साथ हाथरस घटना के वीडियो ट्वीट किए.काकोली ने ट्वीट में लिखा-बीजेपी शासित राज्‍य बीजेपी में खौफनाम घटनाएं खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही. यूपी के लोग कानून व्‍यवस्‍था की खराब स्थिति जूझ रहे हैं लेकिन योगी आदित्‍यनाथ बंगाल में हैं.'

ममता बनर्जी ने पूछा- BJP के कहने पर तय की गईं चुनाव की तारीखें?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com