पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायक की बदजुबानी, पुलिस को कहा 'कुत्ता'

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को उस समय विवाद पैदा कर दिया, जब उसने राज्य की पुलिस को 'कुत्ता' कहा और चेताया कि वह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की 'दलाल' न बने।

कांग्रेस विधायक आशीष मर्जित ने यह टिप्पणी कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की गैरहाजिरी में की। मर्जित मुर्शिदाबाद जिले की खारग्राम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मर्जित ने पार्टी की एक रैली में कहा, 'मैं खाकी वर्दीधारी इन कुत्तों को चेतावनी देता हूं... दलाली की एक सीमा होती है। तृणमूल की दलाली बंद करो। तृणमूल पुलिस की मदद पर खड़ी है, और पुलिस उसकी दलाल बन गई है।'

मर्जित की टिप्पणी की सीपीएम और बीजेपी ने निंदा की है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के मोहम्मद सलीम ने कहा, 'बंगाल में राजनेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल एक चलन बन गया है। तृणमूल ने जो परंपरा शुरू की थी, उसे अब कांग्रेस आगे बढ़ा रही है।'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक नहीं है। हमने देखा है कि तृणमूल के नेता घृणास्पद भाषण की कला में माहिर हैं और तृणमूल, कांग्रेस से ही निकली है.. इस तरह की टिप्पणी उस पार्टी की ओर से स्वाभाविक है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने बंगाल की जनता की ओर आंख उठाने वालों की आंखें निकालने और हाथ काटने की बात कही थी। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी।