यह ख़बर 12 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भंवरी देवी : 24 तक बिश्वोई और मदेरणा की हिरासत में

खास बातें

  • भंवरी देवी केस में कोर्ट ने विधायक मलखान सिंह बिश्नोई और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को 24 तारीख तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।
नई दिल्ली:

जोधपुर की विशेष अदालत (सीबीआई) ने लापता नर्स भंवरी देवी के मामले में सीबीआई की हिरासत में चल रहे राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और एक अन्य आरोपी परस राम बिश्नोई को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने महिपाल मदेरणा और परस राम बिश्नोई को सीबीआई की हिरासत की अवधि आज पूरी होने पर अदालत में पेश किया था। गौरतलब है कि अदालत ने इससे पहले नौ दिसम्बर को महिपाल मदेरणा और परस राम बिश्नोई की सीबीआई हिरासत की अवधि 12 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दी थी। सीबीआई ने तीन अन्य गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के बाद ओसिया से विधायक महिपाल मदेरणा (59) और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम बिश्नोई को दो दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जोधपुर के जलीवाडा उप-स्वास्थ केन्द्र पर कार्यरत नर्स भंवरी देवी गत एक सितम्बर से लापता है। सीबीआई ने भंवरी देवी के बारे में सुराग देने वाले को दस लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखी है। लापता नर्स भंवरी देवी का पति अमर चंद नट भी इस मामले में सीबीआई की हिरासत में है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com