यह ख़बर 02 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भंवरी हत्याकांड की सुनवाई आज से शुरू

खास बातें

  • इस हत्याकांड में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह को सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है।
जयपुर:

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की सुनवाई सोमवार से जोधपुर की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हो रही है। इस हत्याकांड में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह को सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है।

इस हत्याकांड में इन दोनों के अलावा 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। फरवरी में दायर अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने मदेरणा, मलखान सिंह और परशराम बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता माना है। जबकि बाकी नौ लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चार्जशीट में विधायक मलखान सिंह की बहन इंदिरा बिश्नोई को भंवरी और मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी बनवाने का आरोपी बनाया गया है।