Bharat Bachao Rally Updates: 'भारत बचाओ' रैली में बोलीं सोनिया गांधी- आज देश की हालत, अंधेर नगरी चौपट राजा

Congress Rally: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ' (Bharat Bachao Rally) रैली का आयोजन किया जा रहा है.

Bharat Bachao Rally Updates: 'भारत बचाओ' रैली में बोलीं सोनिया गांधी- आज देश की हालत, अंधेर नगरी चौपट राजा

Bharat Bachao Rally: रैली में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ' (Bharat Bachao Rally) रैली का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं. रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है. पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर कर रहे हैं. रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा.' रैली में मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है. देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है.

Bharat Bachao Rally Updates:  

Dec 14, 2019 13:56 (IST)
नेताओं ने किया कार्यकर्ताओं का अभिवादन
'भारत बचाओ' रैली के मंच से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
Dec 14, 2019 13:48 (IST)
हमें कठोर संघर्ष करना होगा
सोनिया गांधी ने कहा, 'किसी भी व्यक्ति, समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है. आज वही वक्त आ गया है, देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा.'
Dec 14, 2019 13:44 (IST)
नागरिकता संशोधन कानून देश की आत्मा पर चोट
सोनिया गांधी ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा. ये देश की आत्मा पर चोट है. असम और पूर्वोत्तर राज्यों में इसके खिलाफ भयानक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मैं देश की जनता से कहना चाहती हूं कि हम लोकतंत्र बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. हम आखिरी सांस तक देश की रक्षा करेंगे.'
Dec 14, 2019 13:36 (IST)
देश में अंधेर नगरी चौपट राजा
सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. कहां है, सबका साथ सबका विकास. अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. कालाधन कहां गया. इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं. कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं. आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है.'
Dec 14, 2019 13:35 (IST)
हर जगह से मिल रहीं छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें
सोनिया गांधी ने कहा, 'मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है. छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं. हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं. आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं. मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं. आज महंगाई से वो त्रस्त हैं.'
Dec 14, 2019 13:33 (IST)
'भारत बचाओ' रैली में बोलीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने मंच से सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उन्होंने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम लोग अपने-अपने घरों से निकले और आंदोलन करें. आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. उन्हें खाद नहीं मिलती. पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं. फसल के उचित दाम नहीं मिलते. ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं.'
Dec 14, 2019 13:23 (IST)
सत्ता के लिए हमारे प्रधानमंत्री कुछ भी करेंगे
राहुल गांधी ने कहा, 'मैं करोड़ों लोगों से आज इस माध्यम से बात कर रहा हूं, आप लोग देश को बांटते नहीं हो. आप लोग खून-पसीने से देश को खड़ा करते हो. आज देश को बांटा जा रहा है. सत्ता के लिए हमारे प्रधानमंत्री कुछ भी करेंगे. टीवी पर नरेंद्र मोदी रोज दिखाई देते हैं. टीवी पर 30 सेकेंड के एड के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं, आप जानते हो. लाखों का एड आता है. मोदी जी को दिखाने का पैसा कौन दे रहा है.'
Dec 14, 2019 13:22 (IST)
देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम. ये लोग देश को बांटने का काम करते हैं. देश को तोड़ने का काम करते हैं.'
Dec 14, 2019 13:17 (IST)
कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे
राहुल गांधी ने कहा, 'ये लोग आपकी कॉल का रेट बढ़ा देंगे और कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे. जब तक देश की जनता के पास पैसे नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती. नरेंद्र मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाल लिया.'
Dec 14, 2019 13:17 (IST)
देश का सबसे ज्यादा नुकसान प्रधानमंत्री ने किया
राहुल गांधी ने रैली के मंच से कहा, 'इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए. 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.'
Dec 14, 2019 13:08 (IST)
'भारत बचाओ' रैली में बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मंच से सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. राहुल ने इस रैली के लिए मुकुल वासनिक को धन्यवाद दिया. राहुल ने कहा, 'कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे. भाइयों-बहनों लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी है, माफी अमित शाह को मांगनी है.'
Dec 14, 2019 13:06 (IST)
मोदी जी ने वादे पूरे नहीं किए
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रैली में कहा, 'आज साबित हो गया है कि जो वादे मोदी जी ने देश की जनता के साथ किए थे, वो उन्हें पूरा करने में नाकाम रहे.'
Dec 14, 2019 13:04 (IST)
'भारत बचाओ' रैली में बोले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रैली में कहा, 'आज से तकरीबन 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को सब्जबाग दिखलाए थे. उन्होंने देश की जनता से वादा किया था कि वो देश को खुशहाल बना देंगे. किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी. युवाओं से वादा किया था कि हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
Dec 14, 2019 12:57 (IST)
'भारत बचाओ' रैली में बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रैली में कहा, 'आरएसएस का प्रचारक मोदी आज देश पर राज कर रहा है. इनकी नीतियां देश के पक्ष में हरगिज नहीं हैं. आज देश बदहाली की ओर आगे बढ़ रहा है. दुनिया के दूसरे देश भी भारत को संदिग्ध निगाहों से देख रहे हैं. इस सरकार ने अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया है.'
Dec 14, 2019 12:56 (IST)
इस देश ने अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया
रैली में प्रियंका गांधी ने कहा, 'भारत कैसा देश है? यह एक ऐसे आंदोलन से पैदा हुआ देश है, जिसने विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया. यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है.'
Dec 14, 2019 12:45 (IST)
'भारत बचाओ' रैली के मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता
'भारत बचाओ' रैली के मंच पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य नेता मौजूद हैं.
Dec 14, 2019 12:35 (IST)
देश की जीडीपी पाताल में चली गई
'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है. वैसे सही कहें तो हर बस स्टॉप, हर अखबार पे दिखता है कि मोदी है तो मुमकिन है. असलियत ये है कि बीजेपी है तो 100 रुपए किलो की प्याज है, बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है, बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है.'
Dec 14, 2019 12:28 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा
'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बीजेपी है तो महंगाई भी मुमकिन है. बीजेपी है तो 15 हजार किसानों की हत्या मुमकिन है. आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और ये सब इस सरकार की विफलता का सबूत है.'
Dec 14, 2019 12:26 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा
'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून विभाजन की वजह बनेगा. आवाज नहीं उठाई तो विभाजन होगा. देश प्यारा है तो आवाज उठाएं.'
Dec 14, 2019 12:21 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली में कहा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा, 'आज देश में बदहाली पसर चुकी है. अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग खत्म हो रहे हैं. नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ दी. इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. सरकार अपनी धुन में है.'
Dec 14, 2019 12:11 (IST)
'भारत बचाओ' रैली में बोले पी. चिदंबरम
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया- पी. चिदंबरम. पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रैली में कहा, 'मोदी सरकार ने महज 6 महीने में अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. इस सरकार के मंत्रियों को कुछ पता नहीं है. कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में सबसे ऊपर हैं. सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही और वो ये है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'
Dec 14, 2019 11:10 (IST)
रैली के लिए निकलने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा.'
Dec 14, 2019 08:45 (IST)
रैली से पहले कांग्रेस ने यह ट्वीट किया है
कांग्रेस आज 'भारत बचाओ' रैली करने जा रही है. रैली से पहले पार्टी ने ट्वीट किया, 'आवाज़ उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ. देश हमारी जान है और तिरंगा आन है,संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है.'
Dec 14, 2019 08:35 (IST)
'जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल नहीं'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार जिस नीति के तहत काम कर रही है, उसमें जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल भी नहीं है. देश की जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी देश के चहुंमुखी विकास के लिए देश का नेतृत्व करे. उन्होंने कहा कि यह रैली देश को एक नई दिशा देगी.
Dec 14, 2019 08:28 (IST)
'भारत बचाओ' रैली देश को नई दिशा देगी: गहलोत 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जिस नीति के तहत काम कर रही है उसमें जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल भी नहीं है. गहलोत शनिवार 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित 'भारत बचाओ' रैली की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. 
Dec 14, 2019 08:26 (IST)
बीजेपी पर बोलेंगे हल्ला 
भारत बचाओ रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की "विभाजनकारी" नीतियों को उजागर करना है. पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे.