भुवनेश्‍वर के अस्‍पताल में आग का मामला : सुपरिटेंडेंट समेत अस्पताल के चार अधिकारी गिरफ्तार

भुवनेश्‍वर के अस्‍पताल में आग का मामला : सुपरिटेंडेंट समेत अस्पताल के चार अधिकारी गिरफ्तार

भुवनेश्‍वर के अस्‍पताल में मरीज का हालचाल लेते मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक

खास बातें

  • आग की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई
  • ओडिशा सरकार ने दो एफआईआर दर्ज कराई
  • अस्‍पताल पर आग संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने का आरोप
भुवनेश्वर:

भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग के मामले में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट (अधीक्षक) समेत चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आग में 20 लोगों की जान चली गई थी. ओडिशा सरकार ने कर्तव्यपालन और सुरक्षा में लापरवाही को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी.

पुलिस आयुक्त वाईबी खुरानिया ने बताया कि इस मामले में सम अस्पताल के अधीक्षक पुष्पराज सामंतसिंगार, विद्युत रखरखाव इंजीनियर अमूल्य साहू, फायर सेफ्टी ऑफिसर संतोष दास और कनिष्ठ विद्युत अभियंता मलय साहू को गिरफ्तार किया गया है.

इस बीच अग्निशमन विभाग के महानिदेशक विनय बेहरा ने मंगलवार रात निजी अस्पताल में लगी आग की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए.

एक अधिकारी ने बताया कि बेहरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अस्पताल के अधिकारियों द्वारा वर्ष 2013 के दिशा-निर्देशों के अनुसार आग संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में और अधिक लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com