यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आतंकी भुल्लर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

खास बातें

  • भुल्लर को 1993 में दिल्ली में विस्फोट के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। उसने अपनी सजा को उम्रकैद में बदलने की अर्जी दी है।
New Delhi:

फांसी की सजा का इंतजार कर रहे देविंदर सिंह भुल्लर की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भुल्लर ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। भुल्लर की पत्नी ने भी एक याचिका देकर कहा है कि  उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में उसकी फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी जाए। भुल्लर को 1993 में दिल्ली में विस्फोट के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। करीब 8 साल तक विचाराधीन रहने के बाद राष्ट्रपति ने 27 मई, 2011 को भुल्लर की दया याचिका खारिज कर दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com