बीजेपी का चिराग पासवान को साफ संकेत, हमें दोस्ताना संघर्ष मंजूर नहीं

Bihar Election 2020: गया की सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव दोस्ती यारी का नहीं होता, लालगंज और गोविंदगंज सीट पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए

बीजेपी का चिराग पासवान को साफ संकेत, हमें दोस्ताना संघर्ष मंजूर नहीं

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो).

पटना:

Bihar Election 2020: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ दोस्ताना संघर्ष मंजूर नहीं है. इसके दो संकेत रविवार को मिले. पहले गया (Gaya) की सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि चुनाव दोस्ती यारी का नहीं होता. वहीं पार्टी द्वारा जारी दूसरी सूची में दो विधानसभा सीटों लालगंज और गोविंदगंज के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने गोविंदगंज सीट पर सुनील मणि त्रिपाठी को उतारा है वहीं वैशाली जिले की लालगंज सीट पर संजय कुमार सिंह उम्मीदवार होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी के राजू तिवारी और राज कुमार शाह जीते थे. 

बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भागलपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजित सास्वत की जगह रोहित पांडेय को टिकट दिया गया है. पांडेय भागलपुर भाजपा के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा को एक बार फिर झंझारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सिवान से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव अब सिवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पटना जिले में पार्टी ने अपने सभी विधायकों को फिर से टिकट दे दिया. इसमें पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव पटना साहेब से, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया बांकीपुर और दीघा से उम्मीदवार होंगे. जहां यादव लगातार पच्चीस वर्षों से पटना साहेब से जीत रहे हैं वहीं नितिन नवीन तीन टर्म विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा पार्टी पहली बार मनेर सीट लड़ेगी, जहां से पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद प्रत्याशी होंगे.