
Bihar Assembly Polls 2020: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें.
बिहार विधान सभा चुनावों (Bihar assembly Polls) के आखिरी चरण के मतदान के दिन शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें. मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा, "नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी."
#WATCH | नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/Ju2puHzSY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दिन आखिरी समय में पूर्णिया के धमदाहा में जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह का चुनाव प्रचार करते हुए नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अब राजनीति से संन्यास लेंगे.
उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं संभल पा रहा है. इनके अलावा लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने चुनाव के आखिरी दिन भी कहा कि नीतीश कुमार अब दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.